गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 2025

 गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 2025

 

गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 2025

 गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 2025


 अडानी कौन है, गौतम अडानी की जीवनी,परिचय,कुल संपत्ति शिक्षा, बिजनेस, सफलता,अडानी का घर अडानी की कम्पनियां अपनी मेहनत से सफल होने वाले गौतम अडानी दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं यह दुनिया के द्वितीय धनी व्यक्ति रहे हैं..भारत के अरबपतियों व उद्योगपतियों में गिने जाने वाले गौतम शांतिलाल अडानी, अडानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष हैं और इनकी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी अहमदाबाद भारत के गुजरात राज्य में है.

गौतम अडानी जी की धर्मपत्नी अडानी फाउंडेशन की देखरेख करती हैं जिनका नाम प्रीति अडानी है ये अडानी फाउंडेशन समाज की सेवा में तत्पर रहता है |

दुनिया के कोने-कोने में धनी व्यक्ति के नाम से छाए गौतम अदानी जीके बारे में और जानने का प्रयास करते हैं और देखते हैं इनका जीवन सारांश..

जीवन परिचय गौतम अडानी


अदानी ग्रुप के संस्थापक श्री गौतम अडानी जी का जन्म 24 जून सन 1962 में भारत देश के गुजरात राज्य में अहमदाबाद शहर में हुआ था उनका पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी है ये जैन धर्म के बनिया बिरादरी में आते हैं इन्होंने सेढ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय में शिक्षा प्रारंभ की तथा गुजरात विश्वविद्यालय में वाणिज्य स्नातक की पढ़ाई की है..

इनकी लंबाई 5 फिट 6 इंच है ये सावले रंग में हैं तथा अडानी समूह के संस्थापक व अध्यक्ष हैं इनकी संपत्ति लगभग 90.1 अरब डॉलर आंकी गयी है इनका विवाह प्रीति अडानी जी से हुआ था जो अडानी जी के द्वारा बनाया गया अडानी फाउन्डेशन की देख रेख करती हैं.|

अडानी कौन हैं.?

सात भाई बहनों समेत अडानी परिवार में अडानी नाम से सर्व विख्यात गौतम अडानी भारत के अरबपति व उद्योगपति विश्व के दूसरे धनी व्यक्ति हैं जो हाल ही में आए शेयर मार्केट की गिरावट से नीचे स्तर पर पहुंच गए हैंं..

 
गौतम अडानी के बिज़नेस की सफलता


अपने बड़े भाई के प्लास्टिक के व्यवसाय से जुड़कर साल 1988 से 1992 के दौरान गौतमअदानीका इम्पोर्ट का कारोबार 100 टन से कई गुना बढ़कर 40 हज़ार टन पहुंच गया था। इसके बाद गौतम अडानी ने जल्द ही निर्यात में भी हाथ आज़माना शुरू कर दिया। इसके बाद वह बहुत जल्द बड़े एक्सपोर्टर बन गए, जो लगभग हर सामान का निर्यात करते थे।


कपड़ा व्यवसाय से डायमंड बोकरेस की स्थापना


गौतम अडानी जी अपने पिताजी के साथ कपड़ा व्यापार करते थे जिसमें गौतम जी को कोई दिलचस्पी नहीं थी जिससे कपड़ा व्यवसाय छोड़कर वह मुंबई में बड़े डायमंड स्टोर में नौकरी शुरू कर दी जिसके बाद वे दो-तीन वर्ष तक वही मेहनत की और अंत में सन 1980 में डायमंड ब्रोकरेज स्टोर की स्थापना की.. 


पाली विनाइल क्लोराइड (PVC) के निर्यात में भाई का निमन्त्रण


एक शुरुआत से सफलता के द्वार खुलने लगते हैं कुछ ऐसा ही गौतम अडानी जी के साथ हुआ सन 1981 में गौतम अडानी जी के भाई मनसुख भाई अदानी के एक प्लास्टिक इकाई को खरीदी जिससे गौतम अडानी जी को साझेदार बना लिया जिसके बाद गौतम अडानी के व्यापार में वैश्विक व्यापार का द्वार खोल लिया.. 

अडानी होल्डिंग एक्सपोर्ट्स की स्थापना


सन 1985 में गौतम अडानी ने अपने अडानी समूह का विस्तार करना प्रारंभ किया जिनमें लघु उद्योग प्राथमिक पालीमार का बिजनेस शुरू कर दिया सन 1988 में एक्सपोर्ट्स की शुरुआत की जिसमें कृषि,विद्युत संबंधी वस्तुएं बनाई जाने लगी... 


90 दशक के बड़े टारगेट में गौतम अडानी

गौतम अडानी ने 1950 के दशक में भारत के आर्थिक उदारीकरण की नीतियों में कृषि उत्पादों, धातु वस्तुओं, वस्त्रों के उत्पाद के लिए अपना व्यापार फैलाना शुरू किया तथा 1994 में शासकीय मुद्रा पोर्ट का अनुबंध मिला

 जिसके बाद सन् 1995 में (APSJE) की स्थापना की और अडानी की प्राइवेट कंपनी सबसे बड़ी multi-port ऑपरेटर में बदल गयी जो 210 मिलियन टर्न के कार्यों को संभालने की क्षमता रखती है

अडानी जी का योगदान बिजली के उत्पादक को बढ़ाने में

सन 1996 में गौतम अडानी जी ने अपना कारोबार बिजली के क्षेत्र में प्रारंभ किया और अपने समूह द्वारा सबसे बड़े बिजली प्लांट की स्थापना की ऐसा माना जाता है की अडानी जी के द्वारा बनाया गया थर्मल पावर प्लांट में 4620 मेगा वाट बिजली उत्पादक की जाती है जो भारत में सबसे बड़ा उत्पादक केंद्र है


सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी सौर उर्जा बोली

2009 से 2012 के बीच ऑस्ट्रेलिया में एबाॅट पाइंट पोर्ट का अधिग्रहण करने के बाद सन 2020 में सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के, द्वारा सबसे बड़ी बोली में हिस्सा लिया यह बोली दुनिया की सबसे बड़ी बोली 6 बिलीयन डॉलर की थी हिस्सा लेने के बाद इस गोली को जीतकर सोलर सेल माड्यूल तैयार किया गया.

कोविड काल में गौतम अडानी का समाज के प्रति सहयोग

हाल ही में बीते एक महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया तो अडानी फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम अडानी ने समाज को मदद करने के लिए 100 करोड़ रुपए का योगदान दिया अदानी फाउंडेशन गुजरात के साथ साथ महाराष्ट्र
राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश साथ ही ओडिशा राज्य में संचालित है.. 

कहा जाता है कि हमारे गौतम अडानी जी ने समाज के प्रति चार क्षेत्रों में मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं |
 


गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 2025


गौतम अडानी, जानिए एक दिन में कमाते हैं ..?

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। विश्व के टॉप 10 अमीर व्यक्ति की लिस्ट में शामिल होने के बाद वह अब दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। हालांकि फर्श से अर्श तक का सफर असल में उतना आसान नहीं था जितना अब लगता है। यही कारण है कि आज हम आपको गौतम अडानी और उनकी रोजाना की कमाई के बारे में बताने वाले हैं.|


रोजाना कमाते हैं 1210 करोड़ रुपये


गौतम अडानी के बिजनेस में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 1 साल के दौरान उन्होंने काफी अच्छा बिजनेस किया है। हाल ही में रिलीज हुई आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ में 5,99,800 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है..

इसी के साथ अगर आप उनकी हर दिन होने वाली कमाई का आकलन करेंगे तो वो 1612 करोड़ रुपए है। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत के बीच में 3 करोड़ रुपए का फासला है। बता दें कि हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में अडानी पहले नंबर तो मुकेश अंबानी दूसरे पायदान पर हैं...।

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं अडानी


बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन गौतम अडानी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। कॉलेज छोड़ने के बाद उन्होंने 1980 के दशक में मुंबई के हीरा उद्योग में अपनी किस्मत आजमाई। इसके बाद वह अपने भाई के प्लास्टिक व्यवसाय को चलाने में मदद करने के लिए जल्द ही अपने गृह राज्य गुजरात वापस चले गए। यहीं से हुई अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड समूह की शुरुआत

गौतम अडानी का जन्म कब और कहां हुआ.? 

गौतम अडानी का जन्म 24 जून सन 1962 में भारत देश के गुजरात राज्य में अहमदाबाद शहर में हुआ था..|


गौतम अडानी का धर्म क्या है..?

गौतम अदानी जी का जैन धर्म है यह बनिया बिरादरी के हैं..|


गौतम अडानी कहां के हैं..?

गौतम अडानी जी भारत के गुजरात राज्य में अहमदाबाद के नवरंगपुरा से हैं..|


अडानी ग्रुप की सहायक कंपनियां कौन है..?

गौतम अडानी की सहायक कंपनियां है अडानी ग्रीन एनर्जी अडानी होटल तथा अडानी ट्रांसमिशन..|


गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में कितने नंबर पर हैं..?

गौतम अडानी 17 मार्च 2024 के अनुसार 8 नंबर पर हैं. जबकि ये दुनिया के सबसे धनी ब्यक्तियों  में दो नम्बर पर थे किन्तु शेयर बाजार गिरने से ये अब सबसे निचले पायदान पर पहुँच कर 12 नम्बर पर हो गये हैं.| 


( दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्त तक शेयर करें  )