गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 2025
![]() |
गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 2025 |
अडानी कौन है, गौतम अडानी की जीवनी,परिचय,कुल संपत्ति शिक्षा, बिजनेस, सफलता,अडानी का घर अडानी की कम्पनियां अपनी मेहनत से सफल होने वाले गौतम अडानी दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं यह दुनिया के द्वितीय धनी व्यक्ति रहे हैं..भारत के अरबपतियों व उद्योगपतियों में गिने जाने वाले गौतम शांतिलाल अडानी, अडानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष हैं और इनकी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी अहमदाबाद भारत के गुजरात राज्य में है.
गौतम अडानी जी की धर्मपत्नी अडानी फाउंडेशन की देखरेख करती हैं जिनका नाम प्रीति अडानी है ये अडानी फाउंडेशन समाज की सेवा में तत्पर रहता है |
दुनिया के कोने-कोने में धनी व्यक्ति के नाम से छाए गौतम अदानी जीके बारे में और जानने का प्रयास करते हैं और देखते हैं इनका जीवन सारांश..
जीवन परिचय गौतम अडानी
अडानी कौन हैं.?
गौतम अडानी के बिज़नेस की सफलता
कपड़ा व्यवसाय से डायमंड बोकरेस की स्थापना
पाली विनाइल क्लोराइड (PVC) के निर्यात में भाई का निमन्त्रण
अडानी होल्डिंग एक्सपोर्ट्स की स्थापना
90 दशक के बड़े टारगेट में गौतम अडानी
गौतम अडानी ने 1950 के दशक में भारत के आर्थिक उदारीकरण की नीतियों में कृषि उत्पादों, धातु वस्तुओं, वस्त्रों के उत्पाद के लिए अपना व्यापार फैलाना शुरू किया तथा 1994 में शासकीय मुद्रा पोर्ट का अनुबंध मिला
जिसके बाद सन् 1995 में (APSJE) की स्थापना की और अडानी की प्राइवेट कंपनी सबसे बड़ी multi-port ऑपरेटर में बदल गयी जो 210 मिलियन टर्न के कार्यों को संभालने की क्षमता रखती है
अडानी जी का योगदान बिजली के उत्पादक को बढ़ाने में
सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी सौर उर्जा बोली
कोविड काल में गौतम अडानी का समाज के प्रति सहयोग
![]() |
गौतम अडानी, जानिए एक दिन में कमाते हैं ..?
रोजाना कमाते हैं 1210 करोड़ रुपये
कॉलेज ड्रॉपआउट हैं अडानी
गौतम अडानी का जन्म कब और कहां हुआ.?
गौतम अडानी का जन्म 24 जून सन 1962 में भारत देश के गुजरात राज्य में अहमदाबाद शहर में हुआ था..|
गौतम अडानी का धर्म क्या है..?
गौतम अदानी जी का जैन धर्म है यह बनिया बिरादरी के हैं..|
गौतम अडानी कहां के हैं..?
गौतम अडानी जी भारत के गुजरात राज्य में अहमदाबाद के नवरंगपुरा से हैं..|
अडानी ग्रुप की सहायक कंपनियां कौन है..?
गौतम अडानी की सहायक कंपनियां है अडानी ग्रीन एनर्जी अडानी होटल तथा अडानी ट्रांसमिशन..|
गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में कितने नंबर पर हैं..?
गौतम अडानी 17 मार्च 2024 के अनुसार 8 नंबर पर हैं. जबकि ये दुनिया के सबसे धनी ब्यक्तियों में दो नम्बर पर थे किन्तु शेयर बाजार गिरने से ये अब सबसे निचले पायदान पर पहुँच कर 12 नम्बर पर हो गये हैं.|
( दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्त तक शेयर करें )