Saudi Arabia : ने फिर तोड़ा मौत की सजा देने का रेकॉर्ड, यूपी के एक शख्स पर लटक रही तलवार

Saudi Arabia : ने फिर तोड़ा मौत की सजा देने का रेकॉर्ड, यूपी के एक शख्स पर लटक रही तलवार

Saudi Arabia : ने फिर तोड़ा मौत की सजा देने का रेकॉर्ड, यूपी के एक शख्स पर लटक रही तलवार


Saudi Arabia & Uttar Pradesh, Merath

इस्लामिक देश सऊदी अरब ने फांसी देने के अपने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। साल 2024 में सऊदी किंगडम में फांसी देने का आंकड़ा दिसम्बर की शुरुआत में 300 को पार कर गया है, जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। मंगलवार 3 दिसम्बर को सऊदी मीडिया ने ड्रग तस्करी और हत्या के दोषी तीन लोगों को फांसी दिए जाने की खबर दी, जिसके बाद इस साल अब तक फांसी दिए जाने की संख्या 303 हो गई है। इस बीच एक भारतीय के ऊपर भी फांसी की तलवार लटक रही है..|

सऊदी अरब के जेद्दा में 26 वर्षीय जैद को मौत की सजा मिली है। जैद को मादक पदार्थ की तस्करी का दोषी पाया गया है। मौत की सजा पाने वाला जैद यूपी के मेरठ जिले के राचौती गांव का रहने वाला है। सोमवार रात मेरठ की मुंडाली थाने की पुलिस जैद के घर पहुंची और नोटिस चस्पा कर वहां से चली गई। अब इस मामले में पैरवी करने के लिए परिवार को 15 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है..|

जनवरी 2023 में हुई थी गिरफ्तारी ..


26 वर्षीय जैद 2022 में राचौती गांव से सऊदी अरब के जेद्दा गया था। वहां जैद ड्राइविंग कर रहा था। जैद के परिवार से जुड़े गुलजार ने बताया कि जैद के छह भाई-बहन हैं। जैद दूसरे नंबर का है। उसकी शादी नहीं हुई है। वह ड्राइवर है। पिछले साल जनवरी में उसे वहां पकड़ा गया था। वहां उसके पास से मादक पदार्थ बरामद होने की सूचना मिली थी। तब से उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा था। जैद के पिता जुबैर किसान हैं और उसका एक अन्य भाई भी सऊदी में काम करता है..|


इन देशों में मौत की सजा का प्रावधान..


सऊदी अरब समेत कई देशों में ड्रग तस्करी के मामले में सख्त कानून हैं। इनमें से कई देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के निर्देशों की अनदेखी करते हुए मौत की सजा देते हैं। सऊदी अरब इनमें से एक है। इसके अलावा सिंगापुर, चीन, वियतनाम, ईरान भी हैं। सऊदी अरब ने कुछ साल पहले ड्रग से जुड़े मामलों में मौत की सज़ा पर रोक लगा दी थी, लेकिन हाल के सालों में वहां एक बार फिर मौत की सजा दी जाने लगी है।


बच सकती है जान ..


बताया जा रहा है कि जब से उसके परिवार को मौत की सजा के बारे में पता चला है, वे काफी परेशान हैं। वे इस मामले में पैरवी कैसे कर सकते हैं। हम इस बारे में पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। यह मामला अभी सऊदी अरब के गृह मंत्रालय से मंजूरी की प्रक्रिया में है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मुंडाली थाने की पुलिस ने जैद के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। अब इस मामले में परिवार पैरवी करेगा।


Samachar Kaka Latest News Update : Join Watsapp group