![]() |
| UP Government New Job 2020-21 |
उत्तर प्रदेश में 58,189 पंचायत सहायक भर्ती होंगें ( UP Government New Job in every village )
हेलो दोस्तों समाचार काका में आपका स्वागत है ।
उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government) द्वारा पंचायत सहायक की भर्ती निकाली गई है जिसमें 58 हजार 189 ग्राम पंचायतों में सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री की नियुक्ति (भर्ती ) की जा रही है । सभी ग्राम पंचायतों पर एक सहायक पंचायत नियुक्त किए जा रहे हैं । ग्राम पंचायत सहायक की नियुक्ति 10वीं व 12वीं कक्षा के अंक (मेरिट) पर निर्धारित किया जाएगा । ग्राम पंचायत सहायक को मानदेय पर 1 साल के लिए रखा जाएगा जिनका वेतन ₹6000 प्रतिमाह होगा । ग्राम पंचायत सहायक हेतु उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए । ग्राम पंचायत सहायक हेतु आवेदन 2 अगस्त से लिए जाएंगे तथा 10 सितंबर तक इसकी पूरी नियुक्ति हो जाएगी । इस ग्राम पंचायत सहायक पद हेतु कुछ शर्त रखे गए हैं जिसमें ग्राम प्रधान अपने रिश्तेदार या अपने सगे संबंधियों को इस पद पर नहीं रख सकते ।
Official Website:-
http://panchayatiraj.up.nic.in/
Download Notification:-
Click here
मुख्य तथ्य :
1. ग्राम पंचायत सहायक की नियुक्ति 10वीं व 12वीं कक्षा के अंक (मेरिट) पर निर्धारित किया जाएगा ।
2. केवल उसी गांव के निवासी को इस पद पर भर्ती मिलेगा ।
3. पंचायत चुनाव के आरक्षण के हिसाब से ही इस में भी आरक्षण लागू होगा
4. ग्राम पंचायत सहायक हेतु उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए ।
5. ग्राम पंचायत सहायक को मानदेय पर 1 साल के लिए रखा जाएगा जिनका वेतन ₹6000 प्रतिमाह होगा ।
6. ग्राम प्रधान अपने रिश्तेदार या अपने सगे संबंधियों को इस पद पर नहीं रख सकते ।
नोट: यदि ग्राम पंचायत सहायक की कोरोना से मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार के सदस्य को उनका पद दे दिया जाएगा
फॉर्म को कैसे भरें (How to fill the form) ? फार्म को भरने के लिए इस वीडियो जरूर देखें |
