हेलो दोस्तों एक बार फिर से समाचार काका वेबसइट मैं आपका सवागत है दोस्तों आज मैं बताने जा रहा हूँ
शिल्पी राज (Shilpi Raj) एक भारतीय सिंगर हैं जो भोजपुरी म्यूजिक एल्बम में काम करने के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपारानी के एक गरीब परिवार में हुआ था।उन्हें बचपन से ही संगीत में काफी दलचस्पी थी। जिसके चलते उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही सिंगिंग में जाने का मन बना लिया था और वह स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर भाग लिया करती थी।शिल्पी राज ने पहली बार अपने गांव में होने वाले एक छोटे से प्रोग्राम में गाया था जिसके बाद उनके गांव के कुछ लोगों ने उन्हें सिंगिंग में जाने के लिए प्रेरित किया। गांव के छोटे-मोटे कार्यक्रम में शो करने के बाद उनका मन सिंगिंग की ओर बढ़ता गया। फिर उन्होंने सिंगिंग में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। 10वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से करने के बाद शिल्पी अपने भाई के करीबी दोस्त विवेक के साथ पटना चली गयीं जहाँ पर वह अपनी 12 वीं क्लास की पढ़ाई करने लगी। पढ़ाई करने के साथ ही साथ उन्होंने सिंगिंग का अभ्यास किया।शिल्पी राज ने अपने संगीत की ट्रेनिंग सिवान के रामनंद स्वामी से लिया।उन्होंने अपने भोजपुरी सिंगिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2017 के भोजपुरी सांग “भुकुर भुकुर लाइट बारेम करेजऊ” में समीर सावन के साथ की थी शिल्पी राज का full details
Name : शिल्पी राज
Date of Birth : 9 मई 1990
Birthplace : गोपालगंज, बिहार
Famous As : भोजपुरी गायक
Nationality : भारतीय
Marital Status : अविवाहित
Debut Song : बोला का भव बा तोहरा लीची के हो
School : गोपालगंज स्कूल
Famous Song : कुँवरे में गंगा नहैले बानी (कुंवरे में गंगा नहैले बनी
Shilpi Raj
