
हैलो दोस्तो एक बार फिर से हमारे इस वेबसाइट में आपका स्वागत है | दोस्तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ Manoj Dev के बारे दोस्तो मनोज देव एक गरीब परिवार के रहने वाले है दोस्तो मनोज देव के पापा हमेसा यही सोचते थे कि मेरा बेटा को सरकारी नोकरी मिल जाये मगर मनोज देव जब भी टाइम मिलता था तो मनोज देव यूट्यूब पर ही वीडियो देखते रहते थे और हमेसा ऑनलाइन पैसा कमाने का रास्ता ढूढ़ते रहते है एक दिन मनोज देव यूट्यूब पर ऑनलाइन पैसा कमाने का रास्ता ढूढ़ रहे थे तभी एक वीडियो दिखा की यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए फिर उस वीडियो को देखने लगे देखने के बाद उसने सोचा की कियु ना मैं भी यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसा कमाऊ मगर मनोज देव को उतना अच्छा से नॉलेज नही था कि यूट्यूब पर कैसे काम करे मनोज देव वैसे ही वीडियो बनाते रहते थे उनका फ़ास्ट चैंनल का टेकनकल मनोज था उस चैंनल पर Subscriber 20k के हो गया था मनोज देव कुछ पैसा कमाया था जो बहुत खुश हो कर काम कर रहे थे फिर उस चैंनल काम करते रहे फिर कुछ दिन बाद मनोज देव को एक मेल आता है कि आपका गूलग एडसेंस सस्पेंट हो गया मनोज देव को बहुत जोर से झटका लगा और मनोज देव बहुत ज्यादा डिप्रेसन में चले गये फिर उसने सोचा यूट्यूब को छोड़ दु मनोज देव ने यूट्यूब को छोड़ ही दिया मगर मनोज देव का दिल नही मान रहा था फिर मनोज देव ने एक और यूट्यूब चैंनल खोला उस यूट्यूब चैंनल का नाम रखा Manoj Dev और उस चैंनल पर काम करने लगे उस चैंनल पर काम करते रहे कुछ दिन बाद उस चैंनल पर भी अच्छा खासे फैन फालोवर हो गये और आज मनोज देव के चैंनल पर 16 लाख Subscriber है और मनोज देव महीना का 2 से 3 लाख कमाते है और अपने परिवार का नाम रोसन भी किया और मनोज का आज पूरा परिवार अच्छे जिंदगी जी रहे है दोस्तो इस पोस्ट का मकसद है आप लोगों को मोटिवेट करना जब एक गरीब लड़का इतना आगे जा सकता है तो हम लोग कियु नही जा सकते है दोस्तो अपने आप को कभी छोटा और कमजोर कभी मत समझना कोई भी काम करो दिल से करो एक दिन तो सफलता तो मिलेगा ही
अगर इस पोस्ट पड़ कर अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर करे….?
