
बंधे को जिम्मेदारों ने नही कराया रिपेयर, नदी का जलस्तर बढ़ा तो मच सकती है तबाही | Letest New Uttar Pradesh Maharajganj
हैलो दोस्तो एक बार फिर से हमारे इस वेबसाइट में आपका स्वागत है दोस्तो आज मै आपको बताने जा रहा हूँ (लक्ष्मीपुर) विकासखंड के ग्राम सभा खालिकगढ़ में पिछले साल बारिश में बंधा टूट गया था। लगातार हो रही बारिश को देखकर ग्रामीण काफी दहशत। नगर पंचायत बृजमनगंज के गुजरौलिया क्षेत्र में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दोस्तो अभी तो फिलहाल बारिश रुक गयी है और लक्ष्मीपुर प्रधान से निवेदन की उस रोड को जल्द से जल्द बनाया जाए कियु की लोगो को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है आने जाने का इस लिए इस रोड को बना दिये जायें दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर करे ताकि इस पोस्ट सरकार तक पहुँच जाए और हमारे (महराजगंज) के सांसद तक भी ये बात पहुँच सके आशा करता हूँ कि हमारे इस पोस्ट को पड़कर आप इस पोस्ट को जरूर आगे तक शेयर करेंगे
