
नमस्कार दोस्तों समाचार काका में आपका स्वागत है। नवोदय विद्यालय महाराजगंज के प्रधानाचार्य जनार्दन उपाध्याय द्वारा बताया गया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 11अगस्त 2021 को जिला महाराजगंज के कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 5701 थे जिनमें से 2267 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है और 3434 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण डंग से सम्पन्न हुआ । इस बार ज्यादा बच्चे अनुपस्थित रहे हैं।
केंद्र के नाम निम्लिखित हैं:-
- कार्मल हाइस्कूल धनेवा
- राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय महराजगंज
- सेंट जोसेफ महराजगंज
- ऑलमाइटी इंटर कालेज बृजमनगंज
- सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल
- सेंट जोसेफ सिसवा
- मसीह सेवाश्रम निचलौल
- मॉडर्न एकेडमी नौतनवा
- एम पी पब्लिक स्कूल फरेंदा
- डी ए वी नारंग और एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज घुघली
