
हेलो दोस्तों समाचार काका में आपका स्वागत है ।
महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के व्यवसायी “प्रेम गुप्ता” ने फरेंदा विकास खंड के सेमराडाड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एलईडी टीवी दिया। जिससे बच्चों को आनलाइन (Online) शिक्षा (Education) में मदद मिलेगी।
प्रधानाध्यापक “सुशील कुमार प्रसाद शाही” ने कहा कि व्यवसायी “प्रेम गुप्ता” द्वारा विद्यालय के बच्चों के उत्साह के लिए हर वर्ष कुछ न कुछ सहयोग किया जाता है। इसी क्रम में बच्चों की आनलाइन शिक्षा (Online Education) के लिए उन्होंने एलईडी टीवी दी है। इससे कोरोना (Corona) संक्रमण के विकट परस्थिति में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। शिक्षक नीतू श्रीवास्तव, मेघा निरंजन, सरिता, रागीब, अमित सहित विद्यालय के बच्चों ने व्यवसायी का आभार व्यक्त किया है तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
