नमस्कार समाचार काका में आपका स्वागत है ।
भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में मेडल आते ही उनके ऊपर पुरस्कार का बौछार हो गया है। नीरज चोपड़ा 23 वर्ष के हैं। नीरज चोपड़ा हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में रहते हैं।
![]() |
| Neeraj Chopra Awards After Gold Medal |
जानिए किस ने क्या दिया पुरस्कार?
- पंजाब राज्य सरकार (Panjab State Government) ने नीरज चोपड़ा को दो करोड़ की धनराशि देने का ऐलान किया है।
- हरियाणा राज्य सरकार (Harayana State Government) ने नीरज चोपड़ा को प्रथम श्रेणी के सरकारी नौकरी तथा 6 करोड़ रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है।
- आईपीएल (IPL) के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ने 1करोड़ रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है । विशेष जर्सी भी बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स जिसका नंबर 8758 होगा।
- The Board of Control for cricket in India (BCCI) ने एक करोड रुपए की धनराशि देने को ऐलान किया है।
- कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) ने नीरज चोपड़ा को गोल्डन बस पास देने की फैसला किया है।
- मणिपुर कैबिनेट ने नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपए की धनराशि देने का फैसला किया है।
- IndiGo (एक राष्ट्रीय एयरलाइन) ने नीरज चोपड़ा को 1 साल के लिए (8 अगस्त 2021 से 7 अगस्त 2022 तक) मुफ्त यात्रा सेवा प्रदान की घोषणा किया है।
- GoFirst Airways ने नीरज चोपड़ा को 5 साल के लिए मुफ्त यात्रा सेवा प्रदान की फैसला किया है।
- BYJU’S कंपनी द्वारा नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपए की धनराशि पुरस्कार देने की फैसला किया है बाय जूस कंपनी Edtech की एक बहुत ही बड़ी कंपनी है।
- बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को SUV XUV700 गिफ़्ट करने का वादा किया है ।
दोस्तों यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे जिससे उन लोगो को भी इस पोस्ट के बारे में जानकारी मिल सके।
अगर आप इस वेबसाइट के न्यूज़ को पढ़ना चाहते हैं तोह नोटिफिकेशन घन्टी जरूर प्रेस करें, जिससे आपको तुरंत नए पोस्ट का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
पोस्ट पर बने रहने के लिए धन्यवाद!
