
हेलो दोस्तों एक बार फिर से हमारे समाचार काका Website में स्वागत है दोस्तों आज मैं अरविंद कल्लू जी के अवार्ड के बारे में बताएँगे दोस्तों कल रात कोअरविंद कल्लू जी के पास कॉल आया सर आप आप अवार्ड जीत गये है दोस्तों में बता दु की आगे की बात अरविंद कल्लू जी ही बताएँगे इस लिए इस पोस्ट कोमिस ना करे नहीं तो आप लोगों को कुछ समझ नहीं आएगा ।
अरविंद कल्लू, अवार्ड भोजपुरी फ़िल्म पूरी बात 👇🏼👇🏼
कहा जाता हैं सब्र का फल मीठा होता हैं और पुरुस्कार हमेशा कलाकार का मनोबल बढ़ाता हैं। अपने अभिनय जीवन के 11 साल गुजारने के बाद मुझे कलरातफ़िल्म प्यार तो होना ही था के लिए “सर्वश्रेष्ठ नायक 2021″का आवर्ड मिला। ये आवर्ड मेरे पिता के उस संघर्ष को समर्पित करता हूँ जिसके कारण आज मैंहूँ।मेरे साथ मेरी फिल्म को 12 अवार्ड मिलने पर मेरी खुशी को दोगुना कर दिया।पूरी टीम को बधाई हमारी मेहनत रंग लाई।उन तमाम निर्माताओं औरनिर्देशकोंका आभारी हूँ जिनके कारण मेरी अभिनय यात्रा सतत चलती रही और आगे उनका प्यार और आशीर्वाद बना रहें। सरस सलिल और बृहस्पति पांडेभइया औरविवेक भइया का आभारी हूँ जिनके कारण मुझे ये सुखद अनुभूति हुई। मेरे तमाम दर्शकों को दिल से प्रणाम अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें।
