![]() |
| Akilesh Kashyap, Khesari lal yadav |
एक मन में तकलीफ़ है जो अपने भगवान रूपी जानता को
बताना चाहता हूँ आजतक भोजपुरी में इतना दर्द कभी नहीं हुआ जितना आजकल हमारे गाने को बंद करके किया जा रहा है एक छोटे से गाँव से आकर भोजपुरी में काम किया आप सबने बहुत मोहब्बत दिया इस भाई को मैने अपना ख़ुद का एक चैनल बनाया जिसका नाम अन्नपूर्णा फ़िल्म है उसपे तक़रीबन 12 गाने हमारे रिलीज़ हुआ जिसको गाने वाले हमारे सुपरस्टार खेसारी भैया थे और सारे के सारे गाने सुपरहिट हुए उसके बाद एक cms वाले आये जो मेरे चैनल को अपने पास माँगने लगे नहीं देने पे बहुत सारे ब्लैकमेलिंग किया गया उसके बाद मुझे हर गाने की noc माँगने की बात कही गई जो मैंने मना कर दिया उसके बाद खेसारी भैया की छोड़ने की बात कहने लगे वो इतना कुछ करके भी मेरे इरादे आजतक मज़बूत थे क्यों की मेरा नाम जिस इंसान से हुआ है उसको मैं नहीं छोड़ सकता हूँ मेरे सारे गाने को अब हर जगह से बंद करके अपने cms से नये चैनल बना के वो सारे को रिलीज़ किया जा रहा है और उसके सारे पैसे खाये जा रहे है जो की मेरे गाने थे बहुत सारी ऐसी सबूत है जो बहुत जल्द आप सबके सामने किए जाएँगे और आप सबने जिस कश्यप को इतना मोहब्बत दिया उसको ये दो कौड़ी के लिये अपने मेहनत से नहीं राजनीत करके मेरे काम को बंद किए है लेकिन आप सबने हम सबको बनाया है अगर ज़रूरत पड़ेगी तो जल्द आप सबसे उस सहयोग की गुहार लगाऊँगा या भोजपुरी ही छोड़ दूँगा हम सब काम करने वाले लोग है जब हमारे काम को ही बंद कर दिया गया तो फिर हम भोजपुरी में रहके क्या करेंगे इतना तो मज़बूत आप सबने बना ही दिया है की जीवन भर बैठ के खाऊँगा और अपने परिवार के साथ खुश रहूँगा पर इसमें जो जो मिले है उन सारे सुपरस्टारों और कंपनियों की सच्चाई बता के छोड़ेंगे हम 🙏🏻
